Ind vs Aus TestInd vs Aus Test | ऑस्ट्रेलिया के पर्थ मे शुरू टेस्ट मै आज भारतीय टीम ने कमाल कर दिखाया है. Ind vs Aus Test मे आज भारत ने 295 रनों से जीत हासील की है.
Ind vs Aus Test मे भारत की शानदार जीत
Ind vs Aus Test मी भारतीय टीम ने जसंप्रीत बुमराह के नेतृत्व मे कमाल कर दिखाया है. भारतीय टीमने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हरा कर सिरीज मे 1-0 से बढत हासील कर ली है.
ऑस्ट्रेलिया को ऑप्टस में हराने वाली टीम इंडिया पहिली टीम बन गई है.
ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भारत की जीत सबसे ज्यादा रनो की जीत भी है. क्रिकेट जगत मे अपने आपने यह एक रिकॉर्ड भी कायम हुआ है.
इसके पहले भारत मे मेलबर्न मे 1977 मे 222 जीत दर्ज कराये थी. दुसरी बार 2018 मे भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न मे 137 रन से हराया था..
Ind vs Aus Test के हीरो जसप्रीत और जयस्वाल
Ind vs Aus Test मे ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध जीत दर्ज कराने मे कप्तान जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जयस्वाल का बडा योगदान रहा है.
बुमराह के नेतृत्व मी टीम इंडियाने पर्थ टेस्ट मेजवान ऑस्ट्रेलिया को 295 से हरा कर एक इतिहास रच दिया है.
जसप्रीत बुमराहने टॉस जितने के बाद फलंदाजी करने का निर्णय लिया था लेकिन भारतीय फलंदाज का प्रदर्शन खराब रहा.
वही दुसरी और जसप्रीत बुमराहने अपनी गोलंदाजी का कमाल दिखा कर 5 विकेट लिए थें येथे.
टेस्ट के दुसरी पारी मे यशस्वी जयस्वाल और विराट कोहलीने फलंदाजी मे जोहर दिखा कर टीमको सन्मान जनक स्थिती मे लाकर खडा कर दिया था
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के आगे जीत के लिए 534 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था जिसके आगे पूरी टीम 238 रनों पर ही ढेर हो गई। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह भारत के हीरो रहे जिन्होंने पहली पारी में पंजा खोलने के साथ-साथ दूसरी पारी में तीन विकेट लिए।
भारतीय टीम ने बनाया विशाल स्कोर
Ind vs Aus Test मे भारतीय फलंदाजाने दुसरी पारी मे अपना जोहर दिखा कर विशाल स्कोर खडा कर दिया था.
पहिली बारी मे भारतीय टीम मात्र 150 रन बना सकी थी. लेकिन दुसरी पारी मे यशस्वी जयस्वाल और विराट कोहली ने अपने अपने शतक बनाये और भारतीय टीम को एक समान जनक स्कोर प्रदान किया.
ऑस्ट्रेलिया के फलंदाज पहेली बारिमी केवल 104 रन पर सिमट गयी थी.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का विशाल लक्ष रखा था. जिसे पूरा करना ऑस्ट्रेलिया को संभव नही हुआ और भारतीय टीम 295 रन से जीत गई.
भारत के खिलाडीयों की बडी जीत
Ind vs Aus Test एक बात पर ध्यान देना बहुत जरुरी है, इस टीम मे रोहित शर्मा, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्र अश्विन और मोहम्मद शमी नही थे. इसके बावजूद टीम इंडियाने यह जबरदस्त जीत हासील की है.
खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया की तुलना में कम अनुभव वाली टीम इंडिया ने कंगारुओं को चौंकाया है। पर्थ की उछाल और गति वाली पिच पर मेजबान को डरा कर रखना शानदार बात रही।
बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी के इस पहले टेस्ट मे भारतीय टीम की यह गीत बहुत बडी है. भारतीय टीम के जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया का घमंड भी तोडा गया है.
इसके पहले भारत मे पहले मैच पर्थ के वाका स्टेडियम में खेले जाते थे। हालांकि, 2018 से ऑप्टस स्टेडियम में मैच खेले जाने लगे। पर्थ (वाका, 2008), एडिलेड (2008), गाबा (2021) और अब पर्थ (ऑप्टस)…भारत ने ऑस्ट्रेलिया में कुछ ऐतिहासिक मैच जीते हैं।
जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच
Ind vs Aus Test मे जैसा पहिले बताया गया है कप्तान जसप्रीत बुमराह का योगदान काफी बडा रहा है.
उन्होने बेहतरीन गोलंदाजी का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के फलंदाजके सामने बडी मुश्किल खडी कर दी थी.
जसप्रीत बुमराह ने असाधारण कप्तानी की और फ्रंट से टीम को लीड किया।
जब मुश्किल में पड़े, उन्होंने विकेट निकालकर दिया। पहली पारी में बुमराह ने पांच विकेट और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए।
उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।